GUDDU MUNERI

Add To collaction

जादुई कंचे

गुड्डू : द सुपर हीरो की कहानी 

[ जादूई कंचे ] 

पार्ट (13)


Recap.........


गुड्डू ने अपना  एक हाथ गाड़ी की खिड़की से अंदर घुसाया और हुकाला को बाहर खींच लिया और फिर दोनो सड़क किनारे गिरे तथा एक दूसरे को लात घूंसे मुक्के आदि मारना शुरू कर दिया.......


अब आगे ......✍️

     लड़ाई करते करते जब गुड्डू हुकाला पर भारी पड़ने लगता है तब हुकाला मौका देखरास्ते में जा रहे एक बॉडी बिल्डर के रूप में तब्दीली ले लेता है और फिर गुड्डू पर वार करता है गुड्डू अब उसके लात घूंसे सहन नही कर पा रहा था लेकिन और गुड्डू के लात घूंसे/मुक्के का हुकाला पर कोई असर नहीं पड़ रहा था । 

पिंटू भी यहां नही था वरना " ताकत जादूई कंचे"  से पावर लि जा सकती थी 

पिंटू टीम के साथ एक दूसरी सड़क से गुड्डू और हुकाला ढूढते हुए चले आ रहे थे लेकिन अभी तक उन्हे यह दोनो नही दिखाई दिए थे ।

हुकाला उस बॉडी बिल्डर के रूप में गुड्डू पर हावी होते जा रहा था । 

अब गुड्डू की हालत खस्ता होती जा रही थी हीरो अब जीरो की कगार पर जाता नजर आ रहा था और विलेन एक हीरो बना दिखाई दे रहा था चेहरे पर हुकाला के हंसी आ रही थी और कहने लगा - गुड्डू तुम क्या मेरा मुकाबला करोगे, 

दो तीन जादूई कंचे लेकर अपने आप को हीरो कहते हो ।

गुड्डू जमीन पर पड़ा था उठने में असमर्थ था । 

हुकाला ने एक लात और गुड्डू में मारी गुड्डू आगे की ओर सरक गया  और फिर हुकाला बोला - मैं शक्ति शाली हूं और रहूंगा और अब मैं  तुम्हारे यह कंचे लेकर और भी महाशक्तिशाली हो जाऊंगा । जैसे  ही हुकाला हंसता हुआ चारो तरफ देखता तभी मौका देखकर तुरंत गुड्डू पर्दे जादूई कंचे " का इस्तेमाल कर गायब हो जाता है । 

और आराम से लेटा रहता है ।

    तभी हुकाला ने मुड़कर देखा कि गुड्डू गायब हो गया लगता था डर कर भाग गया । हहहहहहहहहहह हा हा हा हा हा हा हा हा हंसते हुए हुकाला वहां से असली रूप में आकर गुड्डू को ढूंढता हुआ चला गया । 

उधर दूसरी सड़क से ढूंढते हुए गुड्डू की सुपर टीम यहां आ गई लेकिन गुड्डू दिखाई नही पड़ता थोड़ा चलने के बाद 

अलबेला को ठोकर लग गई और वह गिर पड़ा वह बोला नीचे शायद कोई था तभी गुड्डू भी गायब से वापस आ गया और गुड्डू को देखकर गुड्डू की सुपर टीम दंग रह गई ।

कि हल्की फुल्की चोट के निशान चेहरे पर गुड्डू के साफ दिखाई दे रहे थे ।

       अलबेला बोला - तुम कैसे सुपर हीरो हो जो हर बार हुकाला से हार जाते हो और आज पिट भी गए, 

गुड्डू ने अलबेला की तरफ देखा तो अलबेला फिर बोला - मैं तो मजाक में बोल रहा था आखिर गुड्डू ऐसा क्या हुआ था जो तुम्हे इतने जख्म मिल गए ।

पिंटू ने पूछा -हा बताओ गुड्डू क्या हुआ ।

गुड़िया ने भी पूछा - बताओ 

मिठ्ठू तो हमेशा उड़ता ही रहता दिखाई दिया ।

गुड्डू ने बताया कि उस तब्दीली जादूई कंचे में सिर्फ जादू से तब्दीली नहीं आती बल्कि उस तब्दीली होने वाले के हर गुण, ताकत, जिस्म सब आ जाता है यानी हुबहू तब्दीली कर देता है इसी का फायदा हुकाला ने एक बॉडी बिल्डर बनकर उठा लिया । मैं चाहता था कि हुकाला फायदा उठाएं लेकिन इतना उठा लेगा पता नही था ।

      गुड्डू ने अपने हाथ से एक पोल (खंबे ) और सड़क पर बनी बिल्डिंग के बहर लगे सीसी टीवी कैमरे की ओर इशारा करके बताया कि उसने इन सीसी टीवी कैमरे को देख लिया था जिसमे हुकाला का सच कैद हो रहा था जिसमे वह पहले बॉडी बिल्डर की तब्दीली लेकर फिर दोबारा अपनी तब्दीली में आ गया था ।

क्योंकि अगर आज हुकाला पकड़ा भी जाता तो आसानी से तब्दीली लेकर छूट जाता या फरार हो जाता लेकिन अब हमारे पास सबूत है ये वीडियो हम पुलिस को देंगे और पब्लिक के बीच वायरल कर देंगे ताकि हुकाला से सावधान रहा जा सके ।


" चलो अब घर चलते है " पिंटू ने कहा ।

" हा थोड़ा आराम कर लो गुड्डू " गुड़िया ने कहा । 

" चलो चलो " ऊपर उड़ता मिठ्ठू बोला ।

 घर आकर गुड्डू आराम करने के लिए अपने कमरे में गया 

तो गुड्डू की अम्मी भी चली आई और उस हुकाला को खरी खोटी सुनाई ।

और गुड्डू को आराम करने को कहा । 

डॉक्टर अम्मी ने तुरंत बुला लिया और दवाइयां ले ली गई 

पिंटू और अलबेला दोनो अपने घर को चलने को  तैयार हो लिए और कहा कि 

" तुम कुछ दिन आराम करो हम चलते है " पिंटू ने कहा । 

अपना ख्याल रखना गुड्डू अलबेला बोला । 

और फिर दोनो अपने घर को चले गए । गुड्डू की अम्मी और गुड़िया भी अपने रूम में चली गई 


    और फिर अगली सुबह हुई गुड्डू ने अपनी सुपर टीम के साथ मौजूद था वह आज थोड़ा स्वस्थ महसूस कर रहा था 

लेकिन जख्म अभी सही से भरे नही थे गुड्डू ,  हुकाला को किसी भी तरह पकड़ने के लिए योजना तैयार करनें की बात कर रहा था अगर हम हुकाला को उसका चारा डाला जाए तो वह जरूर पकड़ में आ जाएगा ।

बात करते करते ही गुड़िया कि एक सहेली थी जो महीनो भर पहले शहर से बाहर नानी के यहां गई हुई थी वह गुड़िया ! गुड़िया करके आवाज लगाती हुई चली आई । गुड़िया ने आवाज सुनकर दरवाजे की और देखा निशा चली आ रही थी 

आते ही हाथ मिलाया और निशा ने गुड्डू भाई को  देखा तो उसके हाल चाल के बारे में पूछा और फिर गुड़िया और निशा  दोनो गुड़िया के रूम में चले गए । 

इधर गुड्डू ने पिंटू से कहा कि पुलिस हेड ऑफिसर को फोन लगाए और इस मामले की जानकारी के लिए तुरंत आए।

    पिंटू ने तुरंत ही पुलिस हेड ऑफिसर को कॉल करके जानकारी दे दी ।

कुछ देर बाद पुलिस हेड ऑफिसर  गुड्डू के पास चले आए 

और सारे मामले की जानकारी ली और हुकाला के इस तब्दीली रूप के कारनामे को देखकर नगरवासियों को सावधान रहने को कहा तथा आश्वासन दिया कि हम आज ही इसे टीवी पर प्रसारित कर देंगे जिससे लोग सावधान रह सके और उस पर हम नजर रख सके । 

 शुक्रिया कहते हुए यूलिस हेड ऑफिसर पुलिस स्टेशन के लिए वापस चल दिया ।

उधर झिमकु और झेला के जेल जाने के बाद हुकाला अब अकेला पड़ गया था उसे चोरी करने के लिए कुछ नया षड्यंत्र रचने की तैयारी कर रहा था लेकिन अकेला होने की वजह से वह सड़को पर एक दूसरे के रूप में तब्दीली लेता हुआ घूम रहा था और फिर उसे एक खाली निर्माणधीन बिल्डिंग दिखाई दी जिसका कार्य फिलहाल रुका हुआ था । 

हुकाला ने देखा और उसे ही अपना ठिकाना बना लिया ।

अब बारी थी कुछ नया कारनामा दिखाने की और उस गुड्डू को हराने की अर्थात हुकाला निकल पड़ता है अपने एक नए कारनामे की ओर ।

     इधर गुड़िया की सहेली निशा गुड़िया से मिल कर घर के लिए चल दी जो मोनू की अम्मी के घर से तीन चार घर आगे ही था  । 

उधर गली के दूसरी तरफ से हुकाला आ रहा था उसने निशा के पिता का रूप में तब्दीली लेकर निशा को नई जगह दिखाने के बहाने अपने नए ठिकाने पर ले गया और निशा को रस्सियों से बांधकर कैद कर लिया ।

 इधर कुछ देर बाद निशा के पिताजी गुड्डू के घर गए । गुड्डू और उसकी सुपर टीम वहीं थी उन्होंने निशा के बारे में पूछा कि निशा यहां आई थी, अभी तक घर नहीं लौटी । निशा के पिता कि यह बात सुनकर गुड्डू और उसकी सुपर टीम हैरान रह गई गुड़िया ने बताया कि वह अभी ही निकली थी मेरे घर से अब तक तो उसे घर पर होना चाहिए था ।

निशा के पिता ने फिर दोहराया कि वह घर नही लौटी ।

गुड्डू और उसकी सुपर टीम अब संदेह के आधार पर किसे शक की निगाह से देखती यह सोचने की बात थी ।

     तभी गली में शोर मचना शुरू हो गया कि देखो उधर क्या हो रहा है , देखो , देखो देखो उधर भीड़ लगी है । सभी लोग उस खाली निर्माणधीन बिल्डिंग की ओर जा रहे थे । भीड़ को इकठ्ठा होते देख निशा के पिता जी और गुड्डू की सुपर टीम गुड्डू को घर पर आराम करने के लिए छोड़कर उस भीड़ के पीछे पीछे निर्माणधीन बिल्डिंग की ओर चल दिए जहां हुकाला ने इस बिल्डिंग में निशा को रस्सी से बांधकर कैदी बना लिया था और उसके बदले में वह पुलिस से अपना लूटा हुआ माल और दो करोड़ रुपए की डिमांड कर रहा था अगर मेरी मांगे कल तक पूरी नहीं की गई तो इस लड़की को नीचे फेंक दूंगा । हा हा हा हा हा हा हहहहहहहहहह हुकाला हंसता हुआ ।

    नीचे जब गुड़िया और निशा के पिता ने देखा कि निशा हुकाला के कब्जे में कैद है तो वह " बचाओ बचाओ " " मेरी बेटी को बचाओ " कोई है, बचाओ " नही तो वह मेरी बेटी को मार देगा । 

गुड़िया भी यह देखकर हैरान थी उसने जोर से चिल्लाया " तुम चिंता न करो निशा हम तुम्हे जरूर बचा लेंगे " 

लेकिन किसी की हिम्मत नही हो रही थी । गुड्डू की सुपर टीम  के पास केवल एक ही रास्ता था और वह था " गुड्डू " ।

इसलिए भीड़ से निकल कर गुड्डू की सुपर टीम निशा के  पिता के साथ गुड्डू के पास चले आए और हुकाला ने निशा का अपहरण कर लिया है की बारे में बताया  ।

" कुछ करो गुड्डू ,,, निशा के पिता ने कहा ।

उधर सड़क और भीड़ के मुहाने पर बनी वह खाली निर्माणधीन बिल्डिंग के आसपास भीड़ इकट्ठा होने से पुलिस भी चली आई थी ।

इधर गुड्डू निशा को बचाने को जाने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन  अलबेला और पिंटू ने गुड्डू को रोकना चाहा कि हुकाला ने कल तक का समय दिया है अपनी मांगे मनवाने का तब तक तुम आराम करो लेकिन गुड्डू नही माना और सुपर टीम को आदेश दे दिया कि नही हम जायेंगे और निशा को बचा कर लायेंगे इससे पहले कि हम अपनी योजना का जाल बिछाते हुकाला खुद ही हमारे जाल में आ गया है इस बार वह नही बचेगा ।

     उधर हुकाला को देख रही भीड़ ने हुकाला को पहचान लिया था यह तो वही हुकाला है जिसने अपना रूप बदलकर गुड्डू की धुनाई कर दी थी । कुछ ने कहा कि इसकी तो वीडियो हमने सुबह ही देखी थी जो आजकल इंटरनेट पर वायरल है । लगता है पुलिस इसके आगे झुक जाएगी ।

ये हुकाला नही मानेगा। 

नीचे पुलिस ने माइक का इंतजाम कर हुकाला से संपर्क साध लिया था .............



आज के लिए इतना ही शुक्रिया ✍️ 

लेखक : गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी 

  

क्या गुड्डू निशा को हुकाला के चुंगल से छुड़ा पाएगा ,

क्या गुड्डू उस तब्दीली कंचे को हुकाला से छुड़ा पाएगा ।

आने वाला पार्ट (14) जरूर पढ़े ।

सस्पेंस को बरकरार रखते हुए ।

 गुड्डू : द सुपर हीरो " जादूई कंचे की कहानी " 












   26
4 Comments

Shnaya

17-Feb-2024 10:46 PM

Nice one

Reply

Mohammed urooj khan

17-Feb-2024 03:46 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Varsha_Upadhyay

16-Feb-2024 11:23 PM

Nice

Reply